
UP Weather Update
लखनऊ – उत्तरप्रदेश मौसम का मिजाज इन दिनों तेजी से बदल रहा है। एक ओर जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के इलाकों में आंधी-बारिश और गरज-चमक देखने को मिल रही है, वहीं दक्षिणी जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर मौसम के बदलाव की चेतावनी दी है।
UP Weather Alert: 46 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की चेतावनी
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार से लेकर 25 मई तक UP Weather में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। पूर्वी और तराई जिलों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर समेत करीब 46 जिलों में तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे तक), छिटपुट बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
बस्ती, अयोध्या, महाराजगंज, कुशीनगर जैसे जिलों में मंगलवार को दोपहर में ही घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।

बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी में भीषण गर्मी का कहर
वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के जिलों जैसे बांदा, झांसी, आगरा और प्रयागराज में लू जैसी स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को:
- झांसी में तापमान 44.6°C
- आगरा में 42.4°C
- प्रयागराज में 41.2°C
- बांदा सबसे गर्म रहा, यहां लू जैसी स्थिति दर्ज की गई
UP Weather Forecast: 22 से 25 मई के बीच राहत की उम्मीद
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बन रहे सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 से 25 मई के बीच प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
किन जिलों में होगा असर?
यह मौसमी बदलाव खासकर इन जिलों को प्रभावित कर सकता है:
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, नोएडा समेत कुल 46 जिले।
यह भी पढ़े – Hemkund Sahib जाने के लिए रास्ता लगभग साफ , 25 मई को खुलेंगे कपाट..
0 comments on “UP Weather Alert : IMD ने 46 जिलों में आंधी और वज्रपात चेतावनी की जारी…”