Sonam raghuvanshi , raja raghuvanshi

मेघालय में हनीमून पर गयी थी Sonam Raghuvanshi, पति की डेडबॉडी घाटी में मिली

इंदौर के निवासी बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। वह अपनी पत्नी Sonam Raghuvanshi के साथ हनीमून पर जाने के लिए शिलांग गए थे, लेकिन बस कुछ दिन ही गुजरे थे कि चेरापूंजी के करीब एक घाटी में राजा की लाश बरामद हुई।


मेघालय के सीएम और डीजीपी ने दी जानकारी

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि राज्य पुलिस ने इस केस में 7 दिनों के भीतर ही बड़ी सफलता पाई है।

मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग ने यह बताया कि चार आरोपियों में Sonam Raghuvanshi भी शामिल हैं। बता दें कि सोनम के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वह वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखी गई है।


गाइड ने किया खुलासा, Sonam Raghuvanshi को देखा गया था संदिग्धों के साथ

Local गाइड ने दावा किया कि 23 मई को सुबह 10 बजे सोनम और राजा को तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा गया था।

sonam raghuvanshi

परिवार ने प्रधानमंत्री से की CBI जांच की मांग

राजा रघुवंशी के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की CBI जांच की मांग की है।

Read More – गुमखाल-सतपुली मार्ग पर युवक की हत्या, पोकलेन ऑपरेटर ने युवक को कुचला, मौके से फरार…


अब तक की केस अपडेट्स | पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स

✅ पॉजिटिव:


Conclusion:
Sonam Raghuvanshi और राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस की कार्रवाई ने कई राज खोले हैं, लेकिन अभी भी सवाल बाकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की मांग जोर पकड़ रही है। क्या सोनम निर्दोष है या इस हत्या में उसकी भी भूमिका है? इसका जवाब अब आने वाली जांच ही देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *