कोटद्वार मे आयोजित हुई अमर शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत प्रतियोगिता
कोटद्वार (उत्तराखंड) – भारत माँ के वीर सपूत और सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत की सप्तम शहादत दिवस पर उनकी स्मृति में विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर, जानकीनगर कोटद्वार में संपन्न हुआ।
अमर शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत को श्रद्धांजलि और भावुक पल
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार के गुरुजनों और ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान शहीद की माता श्रीमती सुमा देवी ने दीप प्रज्वलित कर अपने वीर पुत्र को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
अमर शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह रावत प्रतियोगिता का आयोजन
कुल 104 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता को तीन स्तरों में विभाजित किया गया—
- प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक)
🏆 प्रथम – अक्षा (कक्षा 3)
🥈 द्वितीय – नैतिक (कक्षा 4)
🥉 तृतीय – देवांश (कक्षा 3) - उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक)
🏆 प्रथम – आयुषी (कक्षा 7)
🥈 द्वितीय – शैली (कक्षा 7)
🥉 तृतीय – आराध्या (कक्षा 6) - माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12 तक)
🏆 प्रथम – अदिती ध्यानी (कक्षा 12)
🥈 द्वितीय – सोनम (कक्षा 10)
🥉 तृतीय – आरोही ध्यानी (कक्षा 10)
विजेता प्रतिभागियों को समाजसेवी श्रीमती परिणीता कंडवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।


निर्णायक मंडल और सहयोग
निर्णायक की भूमिका में दीपक रावत (संस्थापक, देवभूमि आर्ट गैलरी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित बलोधी और चंद्र प्रकाश ने किया, जबकि विद्यालय परिवार और गुरुजनों ने भी अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड की ओर से शहीद की माता को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया गया। संगठन के अध्यक्ष शिवम् नेगी, महासचिव उत्कर्ष नेगी, कोषाध्यक्ष सौरव धूलिया, उपाध्यक्ष शालिनी नेगी, सहित स्वयंसेवक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।