Kotdwar Tree Drive: Youths Support Dr. Pant’s Mission

🌿 Kotdwar में वृक्ष मित्र समिति का गठन

Kotdwar, उत्तराखंड: “मत्स्यपुराण में कहा गया है कि एक वृक्ष लगाकर उसका पालन-पोषण करना दस पुत्रों का पालन करने के समान है।” इसी विचारधारा से प्रेरित होकर कोटद्वार में वृक्ष मित्र समिति का गठन किया गया है, जो पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत की हरियाली मुहिम को और आगे बढ़ाने का काम करेगी।

सरकारी सेवा में रहते हुए भी डॉ. पंत पिछले 35 वर्षों से अपने पिता की प्रेरणा से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों, गांवों और शहरों में फलदार एवं औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण करते आ रहे हैं। उनके इस नि:स्वार्थ अभियान को अब Kotdwar के युवाओं और समाजसेवियों ने नई दिशा देने की जिम्मेदारी ली है।

Kotdwar वृक्ष मित्र समिति का गठन

📍 लालपानी बालिका इंटर कॉलेज में हुआ वृक्ष वितरण

रविवार को Kotdwar नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लालपानी में वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज, शिक्षिकाओं और वृक्ष मित्र समिति के सदस्यों ने मिलकर अमरूद, नींबू, कटहल और कागजी नींबू के पौधे वितरित किए।

इन पौधों को रुद्रपुर से डॉ. आशुतोष पंत द्वारा मंगवाया गया था। इस मौके पर जीएसटी अधिकारी मितेश्वर आनंद, अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, डॉ. अजय नेगी, डॉ. विजय राणा, डॉ. के. के. धस्माना, अजय जोशी और संभव अधिकारी ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी से पौधों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लालपानी

🗣️ “वृक्षों की उपेक्षा, उनकी हत्या के समान”

वक्ताओं ने यह भी कहा कि पौधारोपण केवल एक रस्म न बने — यदि लगाए गए पौधों की देखभाल नहीं की गई, तो यह एक प्रकार से वृक्ष की हत्या मानी जाएगी।

🧑‍🤝‍🧑 शिवम नेगी और ग्रीन आर्मी का योगदान

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर में Green Army Devbhoomi के शिवम नेगी, उत्कर्ष नेगी और सहयोगियों ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय भंडारी ने पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

🙏 प्रधानाचार्या का आभार

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या वंदना भारद्वाज ने सभी अतिथियों, छात्रों और वृक्ष मित्र समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान कोटद्वार के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा।

उत्तराखंड से जुड़ी और ख़बरे पढ़ने के लिए देवभूमि स्कूप को फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *