kotdwar hatyakand 2 giraftar

📰 Kotdwar: झाड़ियों में मिला शव, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

कोटद्वार (Kotdwar) – पांचवें मील के समीप झाड़ियों में मिले शव के मामले में कोतवाली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक रविंद्र कुमार की हत्या उसकी दूसरी पत्नी रीना सिंधू और उसके प्रेमी परितोष कुमार ने मिलकर की थी। हत्या की वजह संपत्ति विवाद और प्रेम प्रसंग सामने आया है।


🕵️‍♂️ कैसे सामने आया सच?

kotdwar पुलिस को 5 जून को दुगड्डा चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला था।
शिनाख्त हुई – रविंद्र कुमार, पुत्र स्व. रामस्वरूप, निवासी रजोकरी, बसंत कुंज, साउथ नई दिल्ली के रूप में।

मृतक के भाई राजेश कुमार ने 17 जून को कोतवाली में शिकायत दी, जिसमें बताया गया कि:


📂 हत्या की आशंका पर शुरू हुई जांच

राजेश ने शक जताया कि रीना सिंधू ने ही पति की हत्या करवाई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर पुलिस ने BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

CCTV फुटेज की जांच में एक संदिग्ध कार की गतिविधियों ने केस की दिशा मोड़ दी –
वह गाड़ी 5 जून को Kotdwar के आसपास घूमती और फिर तेजी से निकलती दिखी।

READ MORE – कोटद्वार में जीएमओयू में करोड़ों का घोटाला, 9 आरोपी गिरफ्तार…


🚔 गिरफ्तार हुए आरोपी

जांच के आधार पर kotdwar पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया:

गिरफ्तारी बिजनौर के नगीना क्षेत्र से की गई।


🔍 हत्या की पूरी साजिश

कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए:


⚖️ कोर्ट ने भेजा जेल

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में अब अन्य तकनीकी सबूत भी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *