
Kotdwar का मालन पुल जनता के लिए हुआ शुरू
Kotdwar और इसके आसपास के भाबर क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मालन पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसका लोकार्पण कर पुल को जनता के लिए खोल दिया। इससे कोटद्वार-भाबर, हरिद्वार और लालढांग के बीच यातायात दोबारा शुरू हो गया है, जिससे लोगों को दो साल से चली आ रही मुश्किलों से राहत मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस कार्यक्रम में आना प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे शामिल नहीं हो सके। उन्होंने जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

Kotdwar की कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाला मालन पुल अब पूरी तरह तैयार
13 जुलाई 2023 को बाढ़ और भूकटाव के चलते क्षतिग्रस्त हुआ 325 मीटर लंबे मालन पुल को करीब 26.75 करोड़ रुपये की लागत से फिर से तैयार किया गया है। पुल की मजबूती के लिए IIT-BHU के वैज्ञानिकों की संस्तुति पर इसके 12 पिलर्स को वेल (कुंआ) तकनीक से बनाया गया है, जिससे पुल अब और अधिक सुरक्षित और टिकाऊ हो गया है।
पुल पर कुल 13 स्लैब हैं, जिनमें से एक स्लैब बाढ़ के दौरान नदी में गिर गया था। उसे फिर से नया बनाया गया जबकि बाकी 12 स्लैब को लिफ्ट एंड शिफ्ट तकनीक से नए पिलर्स पर पुनः स्थापित किया गया। एक स्लैब की लंबाई 25 मीटर, चौड़ाई 7 मीटर और वजन 800 टन है। इन्हें दिल्ली मेट्रो पैनल की तर्ज पर स्थानांतरित किया गया।
इस पुल के चालू होने से Kotdwar की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। व्यापारी, स्कूली बच्चे और रोजमर्रा के यात्री अब बिना किसी बाधा के आवाजाही कर सकेंगे।
यह भी पढ़े – Pauri के धार्मिक स्थलों को मिलेगी नयी पहचान , पर्यटन विभाग ने शुरू की कवायद..
0 comments on “Kotdwar को मिली बड़ी सौगात , मालन पुल हुआ चालू…”