
kedarnath helicopter crash
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 15 जून 2025:
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार सुबह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस kedarnath helicopter crash की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है।
kedarnath helicopter crash : हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ
रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक परिवार, दो स्थानीय नागरिक और पायलट शामिल थे। हादसे की जानकारी सबसे पहले वहां घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने दी, जिसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

मारे गए यात्रियों की पहचान
इस kedarnath helicopter crash में जिन सात लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र से आए जयसवाल परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं:
- राजकुमार जयसवाल
- श्रद्धा जयसवाल
- काशी जयसवाल (23 महीने का मासूम बच्चा)
इसके अलावा स्थानीय निवासी विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत भी हादसे का शिकार हुए। विक्रम बीकेटीसी (बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के कर्मचारी थे। पायलट कैप्टन राजीव भी इस हादसे में जान गंवा बैठे।
Read More – Rudraprayag हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत, चार घायल..
जांच के आदेश
जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश की संभावित वजह खराब मौसम को माना जा रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।