IFS Officer

IFS Officer से ₹98,000 की ठगी

देहरादून : एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला IFS Officer (भारतीय वन सेवा अधिकारी) को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर कॉल किया और क्रेडिट कार्ड से ₹98,000 की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली।

पीड़िता को फरवरी 2025 में आईसीआईसीआई बैंक से क्रेडिट कार्ड मिला था। एक महीने बाद 25 मार्च को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया और सर्विस चार्ज के बारे में जानकारी दी। जब अधिकारी ने आपत्ति जताई, तो ठग ने विश्वास दिलाने के लिए कहा कि वह किसी भी ओटीपी या पिन की जानकारी नहीं मांग रहा है — जिससे अफसर को विश्वास हो गया।

सेटिंग में छेड़छाड़ कर की गई IFS Officer से ठगी

ठग ने अफसर से आई-मोबाइल ऐप खोलवाया और उसमें कुछ सेटिंग्स बदलवाईं, जिसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट को भी बदला गया। इसके बाद 98 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली गई, जिसकी जानकारी उन्हें SMS के ज़रिए मिली।

जब अफसर ने उसी नंबर पर कॉल की तो ठग ने कहा कि यह असली ट्रांजेक्शन नहीं है, सिर्फ लिमिट में बदलाव हुआ है। इससे अधिकारी पूरी तरह आश्वस्त हो गईं। लेकिन कुछ समय बाद बैंक की ओर से रिकवरी कॉल्स आने लगीं, जिससे उन्हें समझ आया कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी हैं।

FIR दर्ज, जांच शुरू

एसएचओ कैंट कैलाश चंद भट्ट के अनुसार, साइबर थाने की प्राथमिक जांच के बाद कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *