
COVID Cases : देहरादून में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, सात नए मरीज मिले
राजधानी देहरादून में एक बार फिर COVID cases की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें तीन मरीज ऋषिकेश, एक सहसपुर और तीन रायपुर क्षेत्र से संबंधित हैं। इस तरह देहरादून जिले में अब तक कुल 29 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा Covid cases के ताजा बुलेटिन के अनुसार, 25 सैंपलों की जांच में 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।
ऋषिकेश में विदेशी महिला भी हुई संक्रमित
हाल ही में ऋषिकेश में एक 28 वर्षीय विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला की तबीयत खराब होने पर COVID टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन बाद पॉजिटिव आई। हालांकि महिला अब भारत छोड़कर अपने देश वापस लौट चुकी है।
देहरादून में जहां अब तक Covid Cases के 29 मरीज सामने आए हैं, वहीं हरिद्वार जिले से एक मामला दर्ज किया गया है।
Covid cases : अब तक 17 लोग रिकवर, 40 बेड किए गए रिजर्व
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मई से अब तक 17 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 220 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दून अस्पताल ने 40 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिए हैं।
कोविड लक्षणों को न करें नजरअंदाज
स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से खांसी, बुखार, गले में खराश, और जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की है। अस्पतालों में पूरी तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।