
Rishikesh में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर बवाल
Rishikesh : देवभूमि की शांत व पवित्र छवि पर उस समय सवाल खड़े हो गए जब स्थानीय लोगों ने Rishikesh में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने आईडीपीएल पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध जताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीर्थनगरी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस अवैध धंधे पर यदि समय रहते रोक नहीं लगी, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध गतिविधियों को तुरंत रोकने की मांग रखी।
पुलिस पर सवाल, कार्रवाई से असंतुष्ट जनता
स्थानीय निवासियों का कहना है कि Rishikesh में अवैध शराब की बिक्री का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी रही है। यही वजह है कि जनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
प्रदर्शन के दौरान लोग “शराब बंद करो” जैसे नारों के साथ आईडीपीएल चौकी पहुंचे। जानकारी मिलते ही सीओ संदीप नेगी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से संवाद किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रशासन का भरोसा, जल्द होगी कार्रवाई
सीओ संदीप नेगी ने बताया कि Rishikesh में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी पर पहले से ही नजर रखी जा रही है। कोतवाली और चौकी पुलिस को इस विषय में स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं और अब और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि प्रशासन इस बार भी नाकाम रहता है, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने से पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़े – Kotdwar को मिली बड़ी सौगात , मालन पुल हुआ चालू…
0 comments on “Rishikesh में अवैध शराब बिक्री पर बवाल, पुलिस चौकी का घेराव..”