
Bus Accident : बदरीनाथ हाईवे पर पलटी बस
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बदरीनाथ धाम से तीर्थ दर्शन कर लौट रही बस अणीमठ के पास पलट गई। बस में कुल 29 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Highlights
- हादसा रात करीब 11 बजे बदरीनाथ हाईवे पर अणीमठ के पास हुआ
- बस में कुल 29 तीर्थयात्री सवार थे
- 11 लोग घायल, जिनमें 3 की हालत गंभीर
- प्राथमिक कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है
- सभी घायलों को ज्योतिर्मठ सीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया
बदरीनाथ यात्रा से लौटते समय बड़ा हादसा
चमोली जनपद में हुए हादसे ने सभी को झकझोर दिया। श्रद्धालुओं से भरी एक बस, जो बदरीनाथ धाम से वापस लौट रही थी, अणीमठ के पास पलट गई। हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
Bus accident में घायल श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम और 108 आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत ज्योतिर्मठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी (सभी राजस्थान निवासी) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
Read More –
- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भीषण हादसा, 7 घायल..
- टिहरी में बड़ा सड़क हादसा : केदारनाथ जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल
Bus accident की प्रशासन ने शुरू की जांच
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल प्रथम दृष्टया ब्रेक फेल को वजह माना गया है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो।
Bus accident में घायल यात्रियों को परिजनों से जोड़ने की कोशिश जारी
प्रशासन ने सभी यात्रियों की पहचान कर परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राहत व बचाव कार्य पूर्ण हो गया है, और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
“हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंच गईं। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”
— देवेंद्र रावत, थानाध्यक्ष, ज्योतिर्मठ कोतवाली
#बदरीनाथ #उत्तराखंडहादसा #बसदुर्घटना #तीर्थयात्रा #बदरीनाथहाईवे #उत्तराखंडन्यूज़ #ChoptaNews #Badrinath2025