Ankita Murder Case: कोटद्वार एडीजे कोर्ट आज सुनाएगी फैसला..

Ankita Murder Case

Ankita Murder Case: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उत्तराखंड की जनता की निगाहें फैसले पर

कोटद्वार। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder Case) में आज यानि शुक्रवार को कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (ADJ कोर्ट) बड़ा फैसला सुनाने जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर पूरे उत्तराखंड और देशभर की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटद्वार को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

दो साल आठ महीने बाद आएगा Ankita Murder Case का फैसला

इस मामले में 30 जनवरी 2023 को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में पहली सुनवाई हुई थी। एसआईटी जांच के बाद अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 500 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। मामले में तीन मुख्य आरोपी – वनंत्रा रिज़ॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हैं।

अभियोजन की गवाही और बहस पूरी

28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई थी जिसमें 47 गवाहों को पेश किया गया। हालांकि एसआईटी द्वारा कुल 97 गवाह सूचीबद्ध किए गए थे। 19 मई 2025 को विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की बहस का जवाब देकर सुनवाई को समाप्त किया। इसके बाद कोर्ट ने 30 मई को फैसला सुनाने की तारीख तय की।

Ankita Murder Case : सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

फैसले के मद्देनज़र गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों से भारी पुलिस बल को कोटद्वार बुलाया गया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी सहित कई जिलों से सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। डेढ़ कंपनी पीएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहेंगे। अदालत परिसर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में जाने की अनुमति नहीं है।

वरिष्ठ अधिकारी खुद रखेंगे नजर

कोतवाल रमेश तनवार के अनुसार, सुरक्षा के लिए लगातार बैठकें और मॉक ड्रिल आयोजित की गईं हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही कोर्ट परिसर को पूरी तरह से हाई अलर्ट जोन घोषित कर दिया जाएगा और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्वयं निगरानी रखेंगे।

जनता में आक्रोश, फैसले का बेसब्री से इंतजार

कोटद्वार, पौड़ी, ऋषिकेश और देहरादून में इस केस को लेकर लोगों ने कई बार प्रदर्शन किए हैं। अंकिता को न्याय दिलाने की मांग लगातार उठती रही है। ऐसे में यह संभावना है कि देशभर से लोग कोटद्वार पहुंच सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top