
Anil Rajbhar को फेसबुक पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री Anil Rajbhar को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी और अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। इस मामले को लेकर परमानंदपुर निवासी रवि सिंह राजपूत ने शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, फेसबुक आईडी “भूमिहार राहुल राय उर्फ बंटी सिंह” द्वारा की गई पोस्ट में लिखा गया, “मोदी जी और योगी जी का मुंह देख रहे हैं, Anil Rajbhar को ठिकाने लगा दिया जाएगा।” इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद 23 से अधिक लोगों ने उस पर भड़काऊ और समर्थनात्मक टिप्पणियां की, जिनमें अनिकेश सिंह भूमिहार भी शामिल हैं।
फेसबुक प्रोफाइल पर आरोपी ने खुद को “UP State Warehousing Corporation Limited” का असिस्टेंट बताया है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
पुलिस और साइबर सेल ने शुरू की जांच
शिवपुर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट और धमकी व अपमानजनक टिप्पणी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर सेल की सहायता से आरोपी की पहचान और लोकेशन की जांच शुरू कर दी गई है।
Anil Rajbhar पर पहले भी हो चुके हैं विवादित हमले
यह पहली बार नहीं है जब Anil Rajbhar को किसी तरह की धमकी मिली हो। उनके राजनीतिक कद और स्पष्ट बयानों के चलते वे कई बार निशाने पर रहे हैं।
Read more – Up Panchayat Elections की तैयारियां शुरू , जिलों में बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी….