कौन हैं आईएस प्रतीक जैन , जिनकी तैनाती के बाद केदारनाथ यात्रा आई चर्चा में?

Ias prateek jain dm rudraprayag

IAS Prateek Jain: रुद्रप्रयाग के सबसे युवा जिलाधिकारी

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड – उत्तराखंड के संवेदनशील जिले रुद्रप्रयाग में IAS Prateek Jain ने नए जिलाधिकारी (DM) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन ने महज 25 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास की थी और अब वे रुद्रप्रयाग के सबसे युवा डीएम बन गए हैं।


🌧 मानसून में मिला बड़ा जिम्मा, केदारनाथ यात्रा मार्ग का लिया जायजा

मानसून की शुरुआत के साथ ही रुद्रप्रयाग में भूस्खलन और मौसम संबंधी चुनौतियां बढ़ गई हैं। ऐसे में IAS Prateek Jain का इस समय पर DM बनना एक बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है।
जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पैदल यात्रा की और स्थानीय लोगों व यात्रियों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली।

उन्होंने यात्रा मार्ग का भौतिक निरीक्षण कर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।

Ias prateek jain

🧑‍🎓 IAS Prateek Jain की संक्षिप्त प्रोफ़ाइल

  • जन्म: 25 जुलाई 1993, अजमेर (राजस्थान)
  • शिक्षा:
    • BE (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) और MSc (बायोलॉजिकल साइंस) – BITS पिलानी (2011-16)
    • पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स – JNU (2020)
  • यूपीएससी यात्रा:
    • 2016 में पहली बार UPSC Prelims और Mains पास किए लेकिन फाइनल लिस्ट में नहीं आए
    • उसी वर्ष IFS परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की
    • 2017 में UPSC CSE में All India Rank 86
  • सेवाएं:
    • हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी
    • नैनीताल और हरिद्वार में डिप्टी कलेक्टर व SDM
    • 21 जून 2025 से रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी

👩 पत्नी भी टॉपर – अक्षिता अग्रवाल

प्रतीक जैन की पत्नी अक्षिता अग्रवाल ने भी 2016 में IFS परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक प्राप्त की थी। वे भी UPSC साक्षात्कार तक पहुंच चुकी हैं और सार्वजनिक सेवा में कार्यरत हैं। यह जोड़ी देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है।

READ MORE RUDRAPRAYAG NEWS HERE


📱 सोशल मीडिया पर छाए IAS Prateek Jain

रुद्रप्रयाग जैसे आपदा संभावित जिले में ज़मीनी स्तर पर कार्य करने और जनता से सीधे संवाद करने की उनकी शैली ने उन्हें सोशल मीडिया का हीरो बना दिया है। युवाओं में उनके सफर से प्रेरणा ली जा रही है और लोग उन्हें “ग्राउंड लेवल DM” कहकर संबोधित कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

... ... ...
Scroll to Top