Pauri : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों के वाहन सीज, डीएल निरस्त..

Pauri Police
Pauri : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों के वाहन सीज, डीएल निरस्त.. 4

Pauri में यातायात नियमों का उल्लंघन: 172 चालकों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही

Pauri – जनपद पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। दिनांक 21.05.2025 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन और रात्रि में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 172 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।

अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों को पकड़ा गया, जिनमें यातायात कोटद्वार से 04, लक्ष्मणझूला से 01, और श्रीनगर से 01 चालक शामिल थे। इन सभी के वाहनों को सीज कर दिया गया है और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

Pauri police
Pauri : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों के वाहन सीज, डीएल निरस्त.. 5

Pauri जनपद में लगातार चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

पौड़ी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत केवल शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ही नहीं, बल्कि ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, और अन्य गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Pauri Police
Pauri : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 चालकों के वाहन सीज, डीएल निरस्त.. 6

Pauri पुलिस की अपील

जनपद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह सड़क पर चलते समय सभी यातायात नियमों का पालन करें और खुद को तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें। “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” को ध्यान में रखते हुए, पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

#PauriNews #चालानी_कार्यवाही #शराब_पीकर_ड्राइविंग #UttarakhandPolice #यातायात_नियम #uttarakhandnews

यह भी पढ़े – Kotdwar में जमीनी विवाद , युवक ने ताऊ-ताई पर किया हमला, एक की मौत…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top