हरिद्वार हादसा : कर्णप्रयाग जा रहा यूटिलिटी वाहन पलटा , 13 घायल, एक की हालत गंभीर..

हरिद्वार यूटिलिटी वाहन हादसा 13 घायल

🚨 हरिद्वार में पलटा यूटिलिटी वाहन

हरिद्वार (ज्वालापुर), – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे 13 मजदूर उस वक्त घायल हो गए जब उनका यूटिलिटी वाहन हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में भूमानंद हॉस्पिटल के पास हाईवे पर पलट गया।

मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। ज्वालापुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य का उपचार जारी है।

🚑 मौके पर तुरंत पहुंची हरिद्वार पुलिस

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली कि एक यूटिलिटी वाहन भूमानंद हॉस्पिटल के पास पलट गया है, जिसमें मजदूर सवार थे। तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया और सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।

READ MORE – मसूरी-देहरादून रोड पर दर्दनाक हादसा, दो युवक गंभीर घायल..

हरिद्वार यूटिलिटी वाहन हादसा

🧱 मजदूरी के लिए जा रहे थे कर्णप्रयाग

जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के निवासी हैं और कर्णप्रयाग में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। लेकिन हाईवे पर वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह बड़ा हादसा हो गया।

🔍 जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ओवरलोड या वाहन की तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top